बोलता गांव डेस्क।।
शहर के मितानों ने शहर के 8 हजार से अधिक लोगों का घर पहुंच कर प्रमाण पत्र बनवाया है। सिर्फ एक साल में 14 हजार से अधिक लोगों ने मदद मांगी और 8 हजार से अधिक लोगों का काम पूरा हुआ। बचे हुए लोगों के दस्तावेज में कमी की वजह से प्रमाण पत्र का काम प्रोसेस में है।
राज्य शासन ने तुंहर द्वार योजना के तहत प्रदेश भर में मितान योजना शुरू की है। इस योजना को एक साल पूरा हो गया है। शहरवासियों को आय, जाति, निवासी, 5 साल तक के बच्चों का आधार आदि कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को भटकना न पड़े। लोग अपने घर बैठे सभी प्रकार के जरूरी दस्तावेज बनवा सकें। इसके लिए मितान बनाएं है। ये मितान लोगों के घरों मे जाकर प्रमाण पत्र बनवाकर देते हैं। 1 मई 2022 को शासन ने यह योजना लागू की थी।
अब तक मितान योजना का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर शहर के 14545 लोगों ने कॉल किया और मदद मांगी। इसमें से 9653 लोगों के कॉल के आधार पर उनके आवेदन के लिए सभी के घरों में मितान पहुंचे। बुकिंग की गई और ऑनलाइन आवेदन किए। जिसमें से 8242 लोगों का प्रमाण बनवाकर दिया। बांकी के लोगों का प्रमाण पत्र दस्तावेज में कमी की वजह से नहीं बन पाया।
राशन कार्ड समेत 17 योजनाओं का लाभ
मितान योजना में 17 प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। घर बैठे राशन कार्ड बनवाने से लेकर विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार नंबर में मोबाइल अपडेशन, निवास, एससी एसटी, ओबीसी, आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है। सेवाओं का लाभ लेने के लिए 14545 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना होता है।
पूरे प्रदेश में जारी सेवा को लेकर रैंकिंग जारी
मितान योजना सीएम भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में लागू की है। इस सेवा में पूरे प्रदेश में रायपुर नंबर 1 पर है। दुर्ग दूसरा औैर भिलाई नगर निगम तीसरे नंबर पर है। इसके लिए शासन से भिलाई निगम को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मेयर नीरज पाल ने कहा कि शासन की यह योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है।