”हमर सियान” कार्यक्रम में पुलिस ने किया वृद्धजनों का सम्मान... Featured

बोलता गांव डेस्क।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर स्थानीय असेल बेबी लैंड स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन सेल द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चों व उनके पालकों के मानस पटल पर वृद्धजनों के सम्मान के प्रति समर्पण की भावना लाने के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया।

 

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उनके पालकों को बताये कि हमें हमारे बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए यह हम सब की निजी जिम्मेदारी है । राज्य शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भी वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं जिसमें से एक छत्तीसगढ़ पुलिस की हमर सियान योजना है जिसके तहत एकांकी जीवन एवं उपेक्षित वृद्धजनों की सम्मान और सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, इस कार्य में “हेल्पएज इंडिया संस्था” भी साथ है । सीएसपी रायगढ़ के द्वारा कार्यक्रम में बच्चों व उनके पालकों को बताया गया कि उनके आसपास वृद्ध है जिन्हें देखभाल और उचित सुरक्षा सहायता की आवश्यकता है तो “हेल्पएज इंडिया द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1253, नेशनल हेल्पलाइन नंबर 145677, सियान हेल्पलाइन नंबर 9479191536 पर कॉल कर सूचना दिया जा सकता है ।

 

कार्यक्रम में उपस्थित “आशियाना समर्पण एक आस” की डायरेक्टर अर्चना लाल के द्वारा उनके आशियाना आश्रम में ऐसे वृद्धजनों को आश्रय दिये जाने की जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों उनके पालकों के साथ नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, सीनियर सिटीजन सेल के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप गायकवाडआरक्षक प्रभात कुमार प्रधान असेल बेबी लैंड स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार वर्मा, कराटे इंटरनेशनल कोच क्रांति मानिकपुरी उपस्थित थे कार्यक्रम में SEL डिफेंस स्कूल रायगढ़ का विशेष योगदान रहा।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed