रायगढ़: जिले के घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के एस ई सी एल कोयला प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरौद के ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास और एवं रोजगार की मांग को लेकर आज जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में रैली निकालकर जिला प्रशासन से मांग की गई है एस ई सी एल द्वारा दिए गए आश्वासनों को जिला प्रशासन पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक परिवार को पुनर्वास दिलवाए एवं ग्रामीणों द्वारा यह मांग की गई है कि जिन किसानों की एसईसीएल कोयला प्रभावित जमीन गई है उनके प्रत्येक परिवार के लोगों को नौकरी दी जाए अब देखते हैं यह है कि जिला प्रशासन एसईसीएल रायगढ़ के साथ किस तरीके की कार्यवाही करता है और प्रभावित क्षेत्र के गांव के किसानों को एवं लोगों को न्याय दिलवा है
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से एस ई सी एल कंपनी ने जन सुनवाई के समय बड़े-बड़े वादे किए थे वह सब दिखावा है कंपनी द्वारा बताया गया था कि पुनर्वास के तहत मकान दिया जाएगा और प्रभावित परिवार वालों को नौकरी दिया जाएगा जबकि कंपनी इतने साल से चालू होने के बाद भी हम लोगों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है जबकि कई बार इंटरव्यू लेने के बाद आजकल आना बोलकर टालमटोल किया जा रहा है अब हम लोग किसके पास जाएं किससे गुहार करें अगर हमारी मांगे पुनर्वास हुआ नौकरी कि नहीं मानी गई तो प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन व कंपनी प्रबंधक की होगी।