बोलता गांव डेस्क।।
Chhattisgarh Tops In The Country युवाओं को रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रच दिया है। CG News जी हां यहां के युवा सबसे कम बेरोजगार हैं। इतना ही नहीं रोजगार देने में ये राज्य देश में सबसे CG Breaking news आगे हैं।
ये हम नहीं बल्कि सीएमआईई की रिपोर्ट बता रही है। जी हां इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर आने वाला ऐसा राज्य है जहां बेरोजगारी का प्रतिशत सबसे कम है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी खबर।
सीजी में मात्र 0.1 फीसदी लोग बेरोजगार,
आपको बता दें छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां बेरोजगारी सबसे कम हैं। जी हां रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल आया है। यहां बेरोजगारी का प्रतिशत यानि बेरोजगारी की दर मात्र महज 0.1 फीसदी है। पूरे भारत देश की बात करें तो देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 8.2 फीसदी है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस राज्य की नीतियों की वजह से प्रदेश को बड़ी उपलब्धि मिली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां हर व्यक्ति किसी न किसी काम में रोजगार से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के 99.90 फीसदी लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़कर काम कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं।
आपको बता दें ये बात सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी किए आंकड़ों में सामने आई है। गौरतलब है कि सीएमआईई के मई-अगस्त 2018 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 3.22 प्रतिशत थी। राज्य शासन की योजनाओं से इसमें उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। बेरेाजगारी की दर छत्तीसगढ़ में माह दिसंबर 2022 में घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है।