आज का राशिफल 15 September 2022 : इन राशियों के लिए आज का दिन वरदान समान, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220331 132000

12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

 

आज का राशिफल-

मेष-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी से ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है।

 

वृषभ-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। आपके अंदर एक गजब की ऊर्जा दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

 

मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, अज्ञात भय हो सकता है। थोड़ी परेशानी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलेगा।

 

कर्क-बहुत ही सुंदर दिन का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम जीवन में बन सकते हैं। शुभ समय है।

 

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ मिलेगा। व्‍यवसायिक स्‍तर आपका बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है।

 

कन्‍या-जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार अद्भुत है।

 

तुला-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा।

 

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है।

 

धनु-शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहत अच्‍छा है।

 

मकर-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है लेकिन थोड़ा भावुक बने रहेंगे। इस भावुकता में यदि कोई निर्णय लेते हैं तो नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

 

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि हो सकती है लेकिन गृहकलह भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति ठीक-ठाक, व्‍यापार सही चल रहा है।

 

मीन-किया गया प्रयास सार्थक होगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed