बोलता गांव डेस्क।।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं.
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट के बाद अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है. माना जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट का पूरा अपडेट आपको हमारे इस लाइव ब्लॉग पर मिलता रहेगा.
CBSE 12th Result 2022 Live:
दो टर्म में हुई थी परीक्षा
इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी. पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं.
CBSE Board Result 2022 Live:
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Result लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा. यहां आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका CBSE Class 12th Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CBSE Class 12th Result 2022 चेक करें और इसे सेव करें.
सबसे आखिरी में इसका एक प्रिंट जरूर कर लें.
CBSE Board Result 2022: मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
खास बात यह है कि सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. सिर्फ 0.1 प्रतिशत उन विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
Cbse class 12th result live: 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास
सीबीएसई 12वीं का इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है. वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.