रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में योग विषय मे डिग्री-डिप्लोमाधारियों की संयुक्त एकता और योग विषय के प्रति सक्रियता ने छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ की शक्ति को पुनर्जीवित किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के जन-मानस में स्वास्थ्य सम्वर्धन में योग व योग संबंधी गतिविधियों का संचालन क्रियान्वयन तथा डिग्री-डिप्लोमाधरियों के रोज़गार हेतु स्थायी पहल करना है! महासंघ में सहायक आचार्यों, शोधकर्ताओं, स्नातकोत्तर MA, योग विषय में पीजी डिप्लोमाधारियों का संगठनात्मक दृढ़ समूह है जो कि संभावित कोरोनावायरस की तीसरी लहर को विशेष ध्यान में रखते हुए राज्य भर में 7 जून 2021 से प्रात: 7:00 से 7:45 समय में प्रतिदिन Online योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन व्यापक रूप से कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ में अनिल चन्द्राकर (अध्यक्ष), खोमेश साहू (महासचिव) तथा केन्द्रीय सदस्य, योगेश्वर कुमार साहू, योगेश साहू, नवीन पटेल, प्रियंका चन्द्राकर, प्रदीप विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रसाद डौंडे, लोकेश वर्मा, अनिता कृपलानी, प्रियमवदा शर्मा, संजीव कुमार, सत्यम तिवारी, राजा निर्मलकर, आकांछा चन्द्राकर, डॉ. पुरुषोत्तम चन्द्राकर,यामिनी तिवारी. ज्योति साहू, शैलेन्द्र वासनिक, पुष्पलता साहू, अन्नपूर्णा टिकरिहा, हिमानी साहू
इन महत्वपूर्ण आयोजनों तथा स्वास्थ्य सम्वर्धन कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।