10वीं की टॉपर छात्रा ने कहा बनना चाहती हूं IAS अधिकारी, सीएम ने कहा - मेरे बगल में तुम्हारी जगह होगी Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220611 173314

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बच्चों के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है. बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री काफी संवेदनशील हैं. आज पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में इसकी एक और झलक देखने को मिली. मुख्यमंत्री 10वीं कक्षा की टापर साक्षी सिंह कुशवाहा से बात करे थे.

 

मुख्यमंत्री ने साक्षी से पूछा कि वो क्या बनना चाहती है, इस पर साक्षी ने जवाब दिया कि वो बड़ी होकर IAS अधिकारी बनना चाहती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छात्रा के जवाब से खुश होकर हंसे और लोगों से साक्षी के लिए तालियां भी बजवाईं. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बैठे IAS अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तुम IAS बनी तो मेरे बगल में तुम्हारे लिए भी जगह होगी. मुख्यमंत्री की इस बात से छात्रा साक्षी के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed