14 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, मीन जातक रहें शत्रुओं से सावधान, जानें आज का राशिफल... Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220331 132000

वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. 14 मई 2022 दिन शनिवार है. ये दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.

 

 

मेष: शनिवार को सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. आज कुछ पुराने मित्रों से सम्पर्क हो सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार मिल सकता है. ऑफिशियल कार्य भी बन जाएंगे. तैयार रहें और ऐसे ही काम करते रहें. व्यापारियों को आज बेवजह के विवादों से दूर रहना चाहिए. लेखन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए समय उपयुक्त है. लीवर के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए.

 

 

वृषभ: आपके ऑफिस में बॉस और उच्चाधिकारी आप पर अधिक भरोसा करेंगे. परिवार में अपनों के प्रति थोड़ा अधिक विश्वास रखें. अपने तो अपने ही होते हैं परेशानी होने पर वही काम आते हैं, फिर तो विश्वास बनता है. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है इसलिए रात में पूरी नींद लें और इसके लिए शोरगुल से दूर शांत स्थान पर सोने का प्रयास करें. आपकी बुद्धि-विवेक का सहारा ही आपके काम पूरा करेगा.

 

 मिथुन: आज के दिन इस राशि वालों के सहकर्मी और अधीनस्थों का स्वभाव परेशान करेगा. जंक फूड और नॉनवेज न खाएं, आपकी सेहत के लिए यह ठीक नहीं है. व्यापारी वर्ग माल का स्टॉक बनाए रखें. कभी भी अच्छी डिमांड आ सकती है तब कोई परेशानी न उठानी पड़े इसका ध्यान अभी से रखें. विवाह योग्य संतान के लिए रिश्ता आ सकता है. कोई महत्वपूर्ण कार्य करने जा रहे हैं तो पहले हनुमान जी की आराधना अवश्य करें.

 

 

कर्क: शनिवार को नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. अपने भौतिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करें और महत्वपूर्ण कार्य करते समय अपने मन को शांत रखें अन्यथा काम बिगड़ जाएगा. गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. अस्थमा के मरीजों को अलर्ट रहना होगा. दिन की तेज गर्मी उनके लिए नुकसानदेह हो सकती है. 

 

 

सिंह: अपने सहकर्मियों पर भरोसा बनाए रखें. आज के दिन कारोबार में आपको किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी है यानी हर काम को ठीक तरीके से करने की जरूरत है. अनुशासनहीनता के कारण युवाओं के काम बिगड़ सकते हैं. उन्हें अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए. घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें. लैपटॉप और मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग से न करें. कुछ देर काम करने के बाद आंखों को रेस्ट दें. 

 

कन्या: परिवार में अपनों की बातें आपको परेशान कर सकती हैं. ऐसे में आपको कूल माइंडेड रहना चाहिए वरना विवाद की स्थिति हो सकती है. इस राशि के लोगों के बॉस काम के विवरण को लेकर पूछताछ कर सकते हैं. अपने काम को चाक चौबंद रखें. आज युवा मानसिक और शारीरिक रूप से एक्टिव दिखेंगे, तेजी से अपने पेंडिंग कामों को निपटा लीजिए. 

 

 

तुला: इस राशि के लोग मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. आज किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. इनकम में वृद्धि होगी. रुका हुआ प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है. ऑफिस के वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. बिजनेस के शुरुआती दौर में पैसे की तंगी रहेगी. घरेलू विवादों को न बढ़ने दें. छोटी-छोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए. मेहमानों का आगमन होने वाला है. परिवार में पति पत्नी के मध्य कुछ मामूली नोकझोक हो सकती है. खर्च संभाल कर करना चाहिए.

 

 

वृश्चिक: ऑफिस में बॉस के साथ आपका बेहतर तालमेल रहेगा. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. नए व्यापार को शुरू करने से पहले उसकी प्लानिंग करने का समय आ गया है. घर के वातावरण को लेकर आप परेशान हो सकते हैं. पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है. युवा अपनी बुद्धि को और प्रखर करें किंतु उसका उपयोग किसी का अहित करने में न लगाएं.  

 

 

धनु: इस राशि के लोगों के रूके हुए काम पूरे होंगे. प्रयास करेंगे तो सफलता भी निश्चित मिलेगी. व्यापार में कुछ क्रिएटिव, रचनात्मक काम करने के लिए अच्छा समय है. आज पुराने रिश्तेदारों और मित्रों से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा. खानपान में लापरवाही न बरतें. अपने दिल की बात अपनों से शेयर कीजिए रास्ता निकलेगा और मन भी शांत होगा. 

 

 

मकर: शनिवार को अपना काम आगे बढ़ाने के लिए टीम से मदद मिल सकती है. टीम को अपनी बात बताएं और सहयोग लें. कारोबारियों को सजगता के साथ व्यापार करना चाहिए. बड़ा स्टॉक सोच-समझ कर डंप करें. यदि नहीं निकला तो पैसा फंसा रहेगा. युवाओं को विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा. खानपान में सुधार कर अपना इम्यून सिस्टम (शरीर की प्रतिरोधक क्षमता) को मजबूत करें ताकि बीमारियां पास न भटक सकें.

 

 

कुंभ: मेडिकल से जुड़ा बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा. ऑफिस की ओर से आपको किसी नए कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. यहां अपनी क्षमता का प्रदर्शन करिए और ऑफिस में सबसे अच्छा व्यवहार रखें. अपने कारोबार पर फोकस करें. युवाओं को अपने बड़े भाई से संबंधों को अच्छा करना चाहिए. कुछ समय परिवार के लेगों के साथ बिताएं. अपने द्वारा की गई किसी बात का मन में पछतावा हो सकता है जिससे मन विचलित रहेगा.

 

 

मीन: शनिवार को आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. आत्मसंयत रहें. मीन राशि के जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है, अनुकूल समय में प्रयास करना बेहतर होता है. युवाओं को मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना होगा. आज का दिन आपके लिए उपहार पाने वाला है. स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी आ सकती है. आज आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. व्यापारियों की मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed