रायपुर : अगर आप टीवी, फ्रिज, एसी या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो जून का महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि जुलाई में कंपनियां कंज्यूमर ड्युरेबल्स की कीमतों में और बढ़ोतरी करने वाली है।
कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और जरूरी कंपोनेंट की कमी के चलते कंपनियां दाम बढ़ाएगी।
कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और वही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद है और उनकी ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाई चल रही है, जिसके कारण लैपटॉप कंप्यूटर जैसे उपकरणों की मांग बढ़ी है और मांग बढ़ने के साथ ही के दाम भी बढ़े हैं ।
लगातार दूसरे साल स्कूल नहीं खुलने से ऑनलाइन स्कूल और वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ा है, जिसकी वजह से लैपटॉप की कीमतें भी 5-7 परसेंट बढ़ चुकी हैं। चूंकि कंपनियां कंज्यूमर ड्युरेबल्स 10% बढ़ाने की सोच रही है तो इन सभी उपकरणों के और महंगे होने की संभावना है।
गौरतलब है कि जनवरी 2021 से TV, फ्रिज, AC और लैपटॉप जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल की कीमतें बढ़ रही हैं।
जुलाई महीने से कंपनियां फिर 10 परसेंट तक कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। इस बार कंज्यूमर एप्लाइंस की कीमतों में बढ़ोतरी की एक नहीं बल्कि कई सारी वजहें है।
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजगोपालन का कहना है कि दो महीनों के लॉकडाउन के बाद रुकी हुई डिमांड में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अभी भी ज्यादा कारोबार नहीं हो रहा है। कंपनियों के पास पर्याप्त स्टॉक है, अगले दो तीन महीने खरीदारी कम रहेगी। ऐसे में रिटेलर्स अनलॉक के बाद ज्यादा डिस्काउंट पर फोकस नहीं कर रहे हैं। फिलहाल रिटेलर दुकानें खोल रहे हैं, आगे की नीति बाद में बनाएंगे।