यूक्रेन पर हमले का 23वां दिन LIVE: लवीव एयरपोर्ट पर रूसी सेना का टारगेट, बाइडेन ने पुतिन को बताया- ठग और हत्यारा तानाशाह Featured

बोलता गांव डेस्क।।

रूस-यूक्रेन जंग को आज 23वां दिन है। रूसी सेना अब पश्चिमी यूक्रेन के सुरक्षित समझे जाने वाले इलाकों को भी निशाना बना रही है। इसी क्रम ने आज लवीव के एयरपोर्ट पर स्ट्राइक की गई। लवीव के मेयर ने बताया कि हमले में इमारतों को नुकसान हुआ है, लेकिन एयरपोर्ट सुरक्षित है।

 

दूसरी तरफ चेर्नेहीव की गोलीबारी में एक अमेरिकी और कई यूक्रेनी नागरिकों ने मौत हो गई। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को ‘प्योर ठग’ और ‘हत्यारा तानाशाह’ कहा है। बाइडेन ने यह बात कैपिटल हिल में सेंट पैट्रिक डे के मौके पर हुए कार्यक्रम में कही।

 

ताजा अपडेट्स...

 

गुरुवार को रूसी सेना की ओर से कीव में किए गए रॉकेट हमले में यूक्रेन की बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ओकसाना श्वेट्स की मौत हो गई।

अमेरिकी संसद ने रूस और बेलारूस के साथ नॉर्मल ट्रेड रिलेशन को सस्पेंड करने वाले एक बिल को मंजूरी दे दी है। यह बिल रूसी सामानों पर ऊंची टैरिफ लगाने की अनुमति देगा।

रूस ​​की डिफेंस मिनिस्ट्री ने ऐसे दस्तावेज पेश किए हैं, जिसमें बॉयोलाजिकल हथियारों को लेकर अमेरिका और यूक्रेन के बीच सहयोग का दावा किया गया है।

अमेरिकी सांसदो ने गुरुवार को रूसी यूरेनियम के इम्पोर्ट पर बैन लगाने को लेकर एक बिल पेश किया।

यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस के मुताबिक, जंग की शुरुआत से अूब तक 3.2 लाख से अधिक यूक्रेनी देश में लौटे हैं। इनमें अधिकांश पुरुष हैं।

रूसी सेना ने गुरुवार को खार्किव के बाहरी इलाके में एक स्‍कूल पर हमला किया था। इस हमले में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 26 लोग घायल हैं।

 

UNSC की बैठक स्थगित की गई

UN की सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) ने शुक्रवार को रूस- यूक्रेन जंग को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की। मीटिंग में यूक्रेन, अमेरिका और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों ने रूस पर यूक्रेन के आबादी वाले इलाकों और मेडिकल फैसिलिटीज को टारगेट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद ये बैठक स्थगित कर दी गई। वहीं, रूसी प्रतिनिधि ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे प्रोपेगैंडा बताया है।

 

UNSC में भारत का पक्ष

यूनाइटेड नेशंस की इमरजेंसी मीटिंग में भारत ने यूक्रेन में नागरिकों की मौत और बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर की। UN में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रभावित आबादी की जरूरतों को तत्काल पूरा करने की आवश्यकता है। इसके लिए भारत यूनाइटेड नेशंस की पहल का समर्थन करता है।

 

भारत मानवीय सहायता के तौर पर यूक्रेन में दवाओं सहित 90 टन से अधिक सप्लाई भेज चुका है और आने वाले दिनों में और भी सप्लाई भेजने की प्रक्रिया में है। यूक्रेन में तत्काल जंग रोकने की बात दोहराते हुए भारत ने कहा कि डिप्लोमेसी और डॉयलाग्स के जरिए मसले को सुलझाया जा सकता है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed