बोलता गांव डेस्क।। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। साहू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
इस पद पर रहकर उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया लेकिन अब उनको इस पद से मुक्त करने की कृपा करें। उन्होंने इस पद पर चुने जाने के लिए पार्टी आलाकमान को शुक्रिया किया है। साथ ही कहा है कि पार्टी अध्यक्षा की ओर से आगे जिस काम के लिए भी आदेश होगा, वो उसे मानेंगे।
जानकारी के मुताबिक, ताम्रध्वज साहू मंत्री के तौर पर अपने काम को ज्यादा समय देना चाहते हैं। ऐसे में प्रदेश में उन्होंने कुछ समय पहले पद से हटने की इच्छा जताई थी।
शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पद से अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान से बातचीत के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं साहू
ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं। वो भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार में गृहमंत्री हैं। 2018 में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी थे। आलाकमान ने सीएम पद के लिए भूपेश बघेल को चुना था लेकिन इसी साल सगंठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया था।