Hello Mummy Out On OTT: हॉरर कॉमेडी हेलो मम्मी पिछले साल नवंबर में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब मेकर्स ने मूवी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जो लोग अब तक इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे अब वो लोग इसे ऑनलाइन देखने का आनंद उठा सकते हैं।
थिएटर रिलीज के लगभग चार महीने बाद, मलयालम हॉरर-कॉमेडी हैलो मम्मी, जिसमें ऐश्वर्या लक्ष्मी और शराफुद्दीन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, आखिरकार ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। Vaisakh Elans के निर्देशन में बनी मलयालम मूवी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।
कब से स्ट्रीम होगी हेलो मम्मी?
2 घंटा 16 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में आपको मलयालम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार नजर आते हैं जिसमें शरफुद्दीन, ऐश्वर्या लक्ष्मी,जगदीश,सनी हिंदूजा, अजू वरगिस , जोमोन ज्योतिर, जॉनी एंटोनीश्रुति सुरेश, बिंदु पड़िककर, गंगा मीरा जैसे लोग शामिल हैं। टाइम्स नाव की एक खबर के मुताबिक, फिल्म 28 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। अगर आप हॉरर-कॉमेडी के साथ जबरदस्त थ्रिल को आनंद लेना चाहते हैं तो इस वीकेंड आपको ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की शुरुआत बोनी नाम के एक कैरेक्टर से होती है जिसको उसकी मरी हुई मां का फोन आता है और उसकी शादी जिस लड़की (स्टेफी) से लगी होती है शादी को करने के लिए मना करती है। क्यूंकि मां को स्टेफी और बोनी के रिश्ते से जुडा एक रहस्य पता चलता है। यह रहस्य क्या है जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म की कहानी आपको हर मोड़ पर इंगेजिंग होती हुई नजर आएगी क्योंकि फिल्म में आपको एक मरी हुई मां के फोन कॉल्स और बेटे के साथ जिस तरह का रिश्ता देखने को मिलेगा वह आपको कहानी से पूरी तरह से जोड़ देगा।
मिस्ट्री और इमोशंस का शानदार बैलेंस
फिल्म को देखने के कई कारण हैं। ये एक बेहतरीन फिल्म हैं जिसे मेकर्स ने कॉमेडी सस्पेंस मिस्ट्री और इमोशंस के तालमेल से तैयार किया है। कलाकारों के अलावा आपको शो देखते हुए इसके सीन्स काफी आकर्षित करेंगे क्योंकि उनमें कई वाइब्रेंट कलर का इस्तेमाल किया है। फिल्म की कहानी बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है आपको इससे जोड़कर रखती है और इंटरेस्ट को बांधे रखने का काम करती है। आगे क्या होगा यह जानने के लिए आपकी बेचैनी बढ़ती रहेगी। तो तुरंत फिल्म को इस वींकेड जेख डालिए।