12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका है. इंटरमीडिएट करने वाले उम्मीदवारों को एक्साइज कॉन्सटेबल बनने का मौका है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल (MPESB)की ओर से एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
MPESB Vacancy 2025: 15 फरवरी से आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल की एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 8 मार्च 2025 तक मौका दिया जाएगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए तथा एससी, एसटी 250 रुपए का शुल्क देना होगा.
MPESB Jobs Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल की एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा शारीरिक योग्यता भी तय की गई है, जिसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी और उम्मीदवारों के सीने की चौडाई न्यूनतम 81 सेमी (5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी) होनी चाहिए. इसी तरह महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए.आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी)के उम्मीदवारो को और सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
Sarkari Jobs Selection: कैसे होगा सेलेक्शन
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल के एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद इंटरव्यू होंगे इसी आधार पर फाइनल सेलेक्शन होंगे.