AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए इन पदों से संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी एम्स कल्याणी के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे एम्स कल्याणी की आधिकारिक वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एम्स के इस भर्ती के माध्यम से कुल 45 पदों पर बहाली की जाने वाली हैं. जो कोई भी एम्स में काम करने की इच्छा रखते हैं, वे 21 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
एम्स में आवेदन करने की क्या है योग्यता
एम्स के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
एम्स में नौकरी पाने की आयुसीमा
जो कोई भी एम्स के इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
एम्स में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान “एम्स कल्याणी इंटर्नल रिसोर्स अकाउंट” के पक्ष में NEFT के जरिए करना होगा.
एम्स में चयन होने पर मिलती है सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 15,600 रुपये से 39,100 रुपये + ग्रेड पे 6,600 रुपये भुगतान किया जाएगा.
एम्स में ऐसे होगा चयन
जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन केवल वॉक-इन इंटरव्यू में उम्मीदवार के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
AIIMS Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
AIIMS Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारी
इंटरव्यू का स्थान:
प्रशासनिक भवन, प्रथम तल, समिति कक्ष, एम्स कल्याणी, पिन – 741245