SBI PO Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. एसबीआई ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो रही है.
एसबीआई के इस भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो 16 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर जो भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
एसबीआई में भरे जाने वाले पद
रेगुलर पद: 586
बैकलॉग पद: 14
कुल पदों की संख्या- 600
एसबीआई में नौकरी पाने की जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे 30 अप्रैल 2025 तक ग्रेजुएट होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
एसबीआई में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आयु सीमा का निर्धारण 01.04.1994 से 01.04.2003 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवारों पर लागू होता है.
एसबीआई में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 750 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SBI PO Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SBI PO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एसबीआई में ऐसे मिलेगी नौकरी
चयन तीन चरणों में होगा
फेज 1: प्रारंभिक परीक्षा
100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा
परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.
चरण 2: मुख्य परीक्षा
200 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा
50 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा
चरण 3: साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप प्रैक्टिक्स और पर्सनल इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित होगा.