Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग कब-कहां और कितने बजे की जाएगी, सारी जानकारी लें यहां Featured

Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग कब-कहां और कितने बजे की जाएगी, सारी जानकारी लें यहां

Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली के त्योहार पर शेयर बाजार में किस दिन अवकाश रहेगा और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन की जाएगी इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से जारी कर दी गई है.

Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली का त्योहार आप चाहें जिस दिन मना रहे हों, शेयर बाजार में दिवाली के त्योहार के अवकाश और मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. दिवाली के त्योहार पर शेयर बाजार में 1 नवंबर को अवकाश रहेगा और इसी दिन के लिए जानकारी सभी एक्सचेंज की तरफ से जारी कर दी गई है. शुक्रवार एक नवंबर को दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग होगी और इसका समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक का तय किया गया है.

दिवाली पर हर साल BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. बीएसई के सर्कुलर में 20 अक्टूबर को ही इस बात की पक्की जानकारी दी गई थी कि दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख 1 नवंबर तय हुई है. 

प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगा. 

एक घंटे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक का तय किया गया है.

ब्लॉक डील विंडो शाम 5:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक खुली रहेगी.

पीरीयोडिक कॉल ऑक्शन टाइमिंग शाम 6:05 बजे से शाम 6:50 बजे तक होगी. 

बीएसई के मुताबिक अंतिम 10 मिनट में ऑर्डर एंट्री सेशन बंद हो जाएगा. 

क्लोजिंग सेशन शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक रहेगा.

पोस्ट क्लोजिंग अवधि शाम 7.10 बजे से शाम 7.20 बजे तक रहेगी.

मुहूर्त ट्रेडिंग है क्या -जानिए यहां

हिंदू पंचांग के हिसाब से दिवाली के त्योहार पर नए साल का पहला दिन होता है. इस दिन की शुभ शुरुआत और अच्छे वैभव-कारोबारी सफलता के शुभ संकेतों के लिए एक घंटे का स्पेशल कारोबार किया जाता है और इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं. इस बार निवेशक संवत 2081 की शुरुआत के दौरान शुभ लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ अपने घरों में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं.

 

दिवाली के पर्व की टाइमलाइन में इस बार असमंजस

 

इस साल हालांकि दिवाली के मुख्य पर्व यानी लक्ष्मी पूजन को लेकर ही असमंजस बरकरार है. कई पंडितों और शास्त्री जी ने दिवाली के त्योहार के लिए शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर का निकाला है और कुछ धर्म शास्त्रियों ने 1 नवंबर को दिवाली का पूजन करने के लिए कहा है. बहरहाल कम से कम स्टॉक एक्सचेंज ने तो अपनी ओर से ऐलान करके ट्रेडर्स का कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश की है तो अगर आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग में ट्रेड करना पसंद करते हैं तो तैयारी कर लीजिए कि 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed