Dhanteras 2024 Puja Time LIVE: हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व सुख-समृद्धि के रूप में मनाया जाता है. खास बात यह है कि पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव के पर्व की शुरुआत भी धनतेरस के दिन से ही होती है. बता दें कि पंचदिवसीय दीपोत्सव (Deepotsav) में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja), गोवर्धन पूजा और भाई दूज (Bhai Dooj) शामिल है.
पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल मंगलवार, 29 अक्टूबर को सुबह 10:32 बजे से त्रयोदशी तिथि आरंभ होगा. यह तिथि अगले दिन 30 अक्टूबर दोपहर 01:16 बजे तक रहेगी. धनतेरस का त्योहार प्रदोष काल में मनाने की परंपरा है, इसलिए 29 अक्टूबर को ही धनतरेस मनाना शुभ होगा.
धनतेरस पर क्यों की जाती है खरीदारी
परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन धन और समृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. साथ ही धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन बाजारों में खूब रौनक देखी जाती है और लोग जमकर खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु में 13 गुणा वृद्धि होती है.
दरअसल धनतेरस पर्व का संबंध भगवान धन्वंतरि से है, जो कार्तिक कृष्ण की त्रयोदशी के दिन ही समुद्र मंथन (Samudra Manthan) के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए धनतेरस के दिन को धन्वंतरि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.
धनतेरस के दिन क्या खरीद सकते हैं
धनतेरस के दिन लोग अपने सामार्थ्यनुसार चीजों की खरीदारी करते हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, पीतल की वस्तुएं, मकान, वाहन, घर के जरूरत के सामान आदि खरीदने का महत्व है. लेकिन धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सालभर धन-संपत्ति में वृद्धि होती है