Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई कमी, जानें वजह Featured

Delhi Weather: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई कमी, जानें वजह 

Delhi Weather Update: IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 और 13 अक्टूबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

 Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में शुक्रवार को पहली बार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई. कई इलाकों में तापमान 20 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया. सुबह और शाम के समय दिल्ली वालों को वाहन से सफर करते वक्त ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और अधिक तेजी से बढ़ सकती है

आईएमडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक उंचाई वाले पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट हो रही है.

 

गर्मी से मिलेगी राहत 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को आसमान साफ रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 17 अक्टूबर तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच बना रहेगा. 

 

औसत से कम रहा तापमान

 

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत दर्ज किया गया. 

 

AQI बढ़ने के संकेत 

 

शुक्रवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 143 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत हैं. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed