Kolkata Doctor Rape Case LIVE: इधर SIT ने CBI को सौंपे गड़बड़ियों से जुड़े सारे दस्तावेज, उधर संजय रॉय समेत 7 का हो रहा पॉलिग्राफ टेस्ट Featured

Kolkata Doctor Rape Murder Case LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई को शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को सियालदह कोर्ट से आरोपी संजय रॉय की रिमांड मिल गई. वहीं दूसरी तरफ संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भर दी. सूत्रों के अनुसार, जब मैजिस्ट्रेट ने उससे पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति क्यों दे रहा है तो वह फूट-फूटकर रोने लगा. उसने मजिस्ट्रेट से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझे फंसाया जा रहा है. शायद पॉलीग्राफ टेस्ट से यह साबित हो जाए."

 

सूत्रों के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय ईयरफोन के साथ एक क्राइम सीन पर देखा गया है. सीबीआई को यह फुटेज मिल गई है. वहीं कोर्ट के आदेश के अनुसार, आरजी कर में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज आज एसआईटी की ओर से सीबीआई को सौंप दिए गए हैं. कोलकाता पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. दूसरी तरफ इस मामले में गुरुवार को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी. सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में कई ऐसी कड़ी हैं, जिसके खुलने से केस आईने की तरह साफ हो जाएगा. सीबीआई के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्पताल के अधिकारियों, खासकर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने शव मिलने के बाद पुलिस को सूचित करने में इतना समय क्यों लगाया?

 

सूत्रों के मुताबिक अभी तक पूर्व प्रिंसिपल ने जो भी बयान दिया है, उस पर सीबीआई को यकीन नहीं है. इस वजह से सीबीआई ने कोर्ट से आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार डॉक्टर्स के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मांगी थी, जिसका इजाजत मिल गई.

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिट्ठी लिखा, जिसमें उन्होंने रेप के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने लिखा, "रेप केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो. कई जगहों पर रेप और हत्या भी हो रही है."

 

इससे पहले कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल के बीच काफी बहस हुई. सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट में कहा, "बंगाल के एक मंत्री कह रहे हैं कि हमारी नेता के खिलाफ बोलने वालों की उंगली काट लेंगे." इस पर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसे में तो हमें भई यह बताना होगा कि वहां विपक्ष के नेता भी गोली चलाने की बात कह रहे हैं.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 24 August 2024 13:32

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed