Ola Electric IPO: 3 दिन बाद खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, अभी से लाइन में खड़े हो गए दुनिया के कई नामी इन्वेस्टर Featured

Ola Electric IPO: 3 दिन बाद खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, अभी से लाइन में खड़े हो गए दुनिया के कई नामी इन्वेस्टर

Ola Electric IPO Investors: भारतीय बाजार में दशकों के अंतरराल के बाद किसी व्हीकल कंपनी का आईपीओ आ रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं...

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के बहुप्रतीक्षित आईपीओ का इंतजार इस सप्ताह समाप्त होने वाला है. कयासों के महीनों तक चले लंबे सिलसिले के बाद ईवी कंपनी इस सप्तह के अंत में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. इस आईपीओ को अभी से दुनिया भर के कई दिग्गज निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

कतार में खड़े हैं ये दिग्गज इन्वेस्टर

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में कई दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर बोली लगा सकते हैं. बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों में फिडेलिटा, नोमुरा और नॉर्वे के नॉर्जेज बैंक के नाम बताए जा रहे हैं. उसके अलावा कई भारतीय म्यूचुअल फंड ने भी बोली लगाने की तैयारी कर ली है. रॉयटर्स ने मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है.

 

एंकर निवेशकों ने कर ली ये तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से में फिडेलिटी, नोमुरा और नॉर्जेज बैंक से रिस्पॉन्स आने वाले हैं. एंकर बुक में फिडेलिटी से करीब 75 मिलियन डॉलर के लिए बोलियां आ सकती हैं. वहीं नोमुरा और नॉर्जेज बैंक से करीब 100-100 मिलियन डॉलर के लिए बोलियां मिलने की उम्मीद है. इस तरह ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के एंकर बुक में ये 3 इन्वेस्टर ही मिलकर 275 मिलियन डॉलर के शेयर सब्सक्राइब कर लेंगे.

म्यूचुअल फंड लगाने वाले हैं इतनी बोली

दशकों के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में होने जा रही किसी व्हीकल कंपनी की पहली एंट्री को घरेलू म्यूचुअल फंड भी हाथों-हाथ लेने जा रहे हैं. रॉयटर्स की मानें तो ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में बोली लगाने की तैयारी जिन म्यूचुअल फंड ने की है, उनमें एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, यूटीआई एमएफ और निप्पॉन इंडिया एमएफ शामिल हैं. ये म्यूचुअल फंड मिलकर 700 मिलियन डॉलर के बराबर की बोली पेश कर सकते हैं.

 

अभी सामने नहीं आया है प्राइस बैंड

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होने जा रहा है. यह आईपीओ 2 अगस्त को खुलने जा रहा है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 1 दिन पहले 1 अगस्त को ही खुल जाएगा. कंपनी इस आईपीओ से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीओ का

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed