बोलता गांव डेस्क।। दुर्ग जिले में निगम चुनाव के दौरान कुर्सी कांड से फेमस हुई भाजपा की महिला नेता नादेशन सुमन उन्नी पर हमले का प्रयास किया गया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने देर रात उनके घर में घुसने की कोशिश की। गालियां देते हुए ईंट-पत्थर से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। उस समय घर में अकेली भाजपा महिला ने जान बचाने के लिए डायल 112 को फोन किया। इसके काफी देर बाद पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल देखकर लौट गई। चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के दो दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
भाजपा महिला नेता सुमन उन्नी ने 4 जनवरी की रात 9.10 बजे अपने ऊपर हमला का प्रयास किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। सुमन उन्नी ने शिकायत में बताया कि एन सुशीलन नाम का व्यक्ति शराब के नशे में शुक्रवार रात उनके घर पहुंचा। उस समय वह घर पर अकेली थी और दरवाजा बंद था। आरोपी ने बाहर से ईंट फेंककर दरवाजे में मारा और गालियां देने लगा। दरवाजे पर ईंट लगने से वह काफी डर गई। CCTV कैमरे में देखा तो वह व्यक्ति लगातार ईंट पत्थर मार रहा है।
आरोपी का कह रहा था कि वह उसे जान से मारकर जाएगा। इससे सुमन उन्नी काफी डर गई। उसने डायल 112 और भिलाई नगर टीआई को फोन किया। इसके बाद रात 8.45 बजे पुलिस की टीम पहुंची। सुमन उन्नी बाहर निकली और उसके बाद थाने जाकर मामले की लिखित शिकायत दी। भिलाई नगर थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने शिकायत तो लिया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस ने कोई जांच की है और न ही आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
CCTV कैमरे में कैद हुआ पूरा वाक्या
भाजपा नेत्री के घर में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति स्कूटी से उन्नी के घर पहुंचा और उसे बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहा है। इसके बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पास पड़े ईंट और पत्थर को उठाकर कर दरवाजे पर मार रहा है।
सबूत देने के बाद भी पुलिस बता रही जबरदस्ती का हल्ला
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है महिला घर के CCTV फुटेज सहित उसके बेटे को फोन पर दी गई धमकी की ऑडियो तक साक्ष्य के रूप में दे रही है। इसके बाद भी भिलाई नगर पुलिस इसे जबरदस्ती का हमला करार दे रही है। भिलाई नगर टीआई एमएल शुक्ला का कहना है कि महिला किसी पर भी कोई आरोप लगा देती है। उसका फोन आया था तो टीम को भेजा गया था। मामले की जांच की जा रही। मामला शिकायत दर्ज करने लायक होगा तो दर्ज किया जाएगा।
सभी की शिकायत सुनना पुलिस का काम
एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने कहा कि हर व्यक्ति की शिकायत को सुनना पुलिस का काम है। यदि महिला ने शिकायत की है और उसके पास साक्ष्य है तो इस पर शिकायत दर्ज की जानी चाहिए थी। ऐसा क्यों नहीं किया गया, इसके बारे में संबंधित थाना प्रभारी से जानकारी ली जाएगी। उसके बाद मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।