बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ लोगों को मौसमी बीमारियों का भी डर सताने लगा है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी कम नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने कहा है। दुर्ग से सर्वाधिक 6 और रायपुर से 3 नए मरीज की पहचान की गई है। वहीं बिलासपुर-सुकमा से 2-2, सारंगढ़, राजनांदगांव और महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है. वहीं कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना ने अब तक 15 से अधिक जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया तो यह महामारी अन्य जिलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है और स्थिति भयावह हो सकती है।