छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: फ्री नल जल योजना से लाखो ग्रामीणो को हुआ लाभ Featured

बोलता गांव डेस्क।।images 6

राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्गत अब तक 16 लाख 68 हजार 951 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 844 स्कूलों, 41 हजार 661 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 278 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रति व्यक्ति, प्रति दिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था भी की जा रही है।

 

जल जीवन मिशन संचालक टोपेश्वर वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सोलर आधारित, रेट्रोफिटिंग, मल्टी विलेज और सिंगल विलेज योजनाओं को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी प्रगतिरत कार्य की अद्यतन जानकारी आईएमआईएस पोर्टल में इन्द्राज करना सुनिश्चित करने भी कहा है।

 

 

जल जीवन मिशन के तहत जांजगीर-चांपा जिलें में सर्वाधिक 1 लाख 45 हजार 113 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। राजनांदगांव जिलें में 1 लाख 21 हजार 653, रायपुर जिलें में 1 लाख 1 हजार 551, रायगढ़ जिलें में 1 लाख 697, धमतरी जिले में 99 हजार 319, बलौदाबाजार-भाटापारा में 83 हजार 1426, बेमेतरा 79,014, कवर्धा 80 हजार 619, दुर्ग 75 हजार 341, बिलासपुर जिले में 76 हजार 147 और महासमुंद जिलें में 73 हजार 281 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह गरियाबंद 62 हजार 880, बीजापुर 18 हजार 556, कांकेर 53,030, नारायणपुर 10 हजार 140, मुंगेली में 58 हजार 731, बालोद में 61 हजार 244, दंतेवाड़ा में 17 हजार 130, कोण्डागांव में 36 हजार 858, बस्तर में 47 हजार 622, कोरिया में 38 हजार 025, सुकमा में 16 हजार 455, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 17 हजार 344, सूरजपुर में 37 हजार, जशपुर में 44 हजार 421, कोरबा में 42 हजार 739, बलरामपुर में 36 हजार 648 और सरगुजा जिले के 34 हजार 241 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed