रायपुर: शंकर नगर के बीटीआई मैदान में रावण दहन की अनुमति को लेकर चक्काजाम करने वाले बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव, सच्चिदानंद उपासने, ओंकार बैस समेत 25 अन्य लोगो के खिलाफ़ चक्काजाम सहित बलवा की धाराओं मे खम्हारडीह थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
दरसअल मामला यह था कि दशहरा उत्सव समिति पीछले कई वर्षों से यहां रावण दहन का कार्यक्रम करती आ रही है और साथ ही यहां बीजेपी के नेता संजय श्रीवास्तव गरबा का भी आयोजित करवाते हैं लेकिन इस बार इसी क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे ने बी टी आई मैदान में पांडाल लगाकर उस जगह को गरबा आयोजन के लिय घेराव कर लिया था।
संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों को कहना है कि शासन प्रशासन कांग्रेस सरकार के दबाव में आकर हमारे ऊपर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की है। वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने नियम पूर्वक कार्यवाही कर रही है।