इस क्षेत्र की हर गरीब बेटी को फ्री गैस कनेक्शन:शादी में पार्षद देंगे उपहार; BJP प्रदेश प्रभारी ने किया दीनदयाल उपाध्याय योजना का शुभारंभ Featured

बोलता गांव डेस्क।।IMG 20220509 132248

भिलाई नगर निगम के वार्ड 26 रामनगर वार्ड के पार्षद रिकेश सेन ने भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हाथों पं. दीनदयाल उपाध्याय निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन की शुरुआत कराई। इस योजना के तहत रामनगर वार्ड की हर बेटी की शादी में निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा। पार्षद की इस पहल से प्रदेश प्रभारी काफी खुश हुईं। उन्होंने इस योजना की काफी प्रशंसा भी की।

 

रामनगर वार्ड के पार्षद रिकेश सेन ने मातृत्व दिवस पर वार्ड की बेटियों के लिए नई योजना शुरू की है। उनका कहना है कि उनके वार्ड में जिस भी मजदूर या गरीब की बेटी की शादी होगी उसे वह निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन देंगे। रिकेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच और देश व समाज के लिए किए गए कार्यों से काफी प्रभावित हैं। इसीलिए उन्होंने इस योजना का नाम उनके नाम पर रखा है।

 

निशुल्क गैस की यह दूसरी योजना

 

रामनगर वार्ड में निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन देने की यह दूसरी योजना है। पहली योजना हर घर गैस कनेक्शन में बीते 6 अप्रैल को भाजपा की स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों शुरू करवाई गई थी। इसके तहत उन घरों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया था, जिनके घरों में अब तक गैस कनेक्शन नहीं है। इस योजना के तहत अब तक 154 परिवारों को कनेक्शन दिया जा चुका है।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed