भूपेश के चेहरे पर निरंतर चौथी हार पर कांग्रेसी खुद ही निशाना साध रहे अपने नेतृत्व पर : भाजपा
अब केवल कार्यकर्ता ही नहीं, कांग्रेस के नेता भी खुलकर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे
प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में मचे घमासान पर कटाक्ष कर कहा : जब आगाज ऐसा है तो फिर अंजाम क्या होगा?
अम्बिकापुर में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए आहूत कांग्रेस की बैठक में हुई तू-तू मैं-मैं और कार्यकर्ताओं ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, उठाए गंभीर सवाल
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस नेतृत्व की रीति-नीति पर अब खुलकर सामने विरोध व्यक्त कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनावी मैदान में लगातार चौथी हार पर कांग्रेसी खुद ही अपने नेतृत्व की खामियों पर निशाना साध रहे हैं। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में मचे घमासान पर कटाक्ष करते हुए श्री सिंहदेव ने सोमवार को अम्बिकापुर में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए आहूत कांग्रेस की बैठक में हुई तू-तू मैं-मैं और कार्यकर्ताओं द्वारा खरी-खोटी सुनाए जाने पर कहा कि यह बताता है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का सिलसिला थमा नहीं है और अब केवल कार्यकर्ता ही नहीं, कांग्रेस के नेता भी खुलकर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। निकाय चुनाव की तैयारियों का जब आगाज ऐसा है तो फिर अंजाम क्या होगा, यह अनुमान लगाना जरा भी मुश्किल नहीं रह गया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस के अ.भा. सचिव की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की आहूत इस बैठक में अम्बिकापुर नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल ने कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार और संगठन के नेताओं पर निशाना साधा और कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'आईना' दिखाया है। श्री अग्रवाल ने काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में ज़ब कांग्रेस की सरकार थी, तब सबसे कम पैसा अम्बिकापुर नगर निगम को मिला। उन्होंने पार्टी नेताओं से यह भी जानना चाहा कि ज़ब छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला हो रहा था, तब छत्तीसगढ़ के प्रभारी क्या कर रहे थे? कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का काम लात-जूता खाना है, और पार्टी के लिए काम करना है। ज़ब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी पटवारी-सिपाही तक कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते थे। भाजपा प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि अम्बिकापुर की कांग्रेस बैठक में यह सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है कि कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ में हताशा है। कांग्रेस के नेता जिस तरह अपने कार्यकर्ताओं को कदम-कदम पर उपेक्षित और अपमानित कर रहे हैं, उसी का यह नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव-दर-चुनाव शिकस्त खा रही है। बावजूद इसके, कांग्रेस नेता आत्मचिंतन करने और कोई सबक लेने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। श्री सिंहदेव ने हाल ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में बिलासपुर की बैठक के दौरान हुए धक्का-मुक्की और हाथापाई के मद्देनजर कांग्रेस पर निसाना साधा कि जिस कांग्रेस में अपने भीतर ही घमासान मचा हुआ है, वह कांग्रेस नगरीय निकाय चुनावों में किस हैसियत से अपना परफॉर्मेन्स दिखाने की डींगें हाँक रही है?
---------------------------