Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा हैं भारत के सबसे 'खराब' टेस्ट कप्तान? आंकड़ों ने किया हैरान
Rohit Sharma Test Record: रोहित शर्मा धीरे-धीरे टीम इंडिया के लिए सबसे खराब कप्तान बनते जा रहे हैं. उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है.
Rohit Sharma Test Record As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट गंवाया. इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
हर एक टेस्ट में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी को खराब बताया जा रहा है. तो क्या वाकई में रोहित शर्मा सबसे खराब टेस्ट कप्तान हैं? आइए जानते हैं कि लगातार टेस्ट गंवाने में कप्तान रोहित शर्मा कि नंबर पर हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा संयुक्त रूप से ऐसे तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 4 ज्यादा टेस्ट में हार झेली है. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार हार झेलने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी का है, जिन्होंने 1967-68 में कप्तान रहते हुए लगातार 6 टेस्ट गंवाए थे.