रायपुर। कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर जाकर छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को टिका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है और लोग भी जागरूक होकर टिका लगवाने के लिए सामने आ रहे है,अब छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर ‘CG Teeka’ एप लॉन्च किया है. इस एप माध्यम से राज्य के 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोग टीकाकरण के लिए ‘CGTeeka’ पोर्टल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. साथ ही जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी, वहां हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है
घण्टो की लाइन से निजात
कोविन पोर्टल में 18 +उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिसके चलते लोग ऑफलाइन टीका लगावा रहे हैं। वहीं लोगों कोरोना प्रोटोकोल को तोड़ना पड़ रहा था, भारी असुविधा के बीच सीजी एप राहत देने वाला है ।
रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
क्या कहा CM ने
सीएम ने कहा कि राज्य को 5 लाख डोज वैक्सीनेशन के लिए मिले थे, जिसमें से 4 लाख खत्म हो चुके हैं. 1 लाख कल खत्म हो जाएंगे. इसलिए सीजी टीका में पंजीयन कराने वाले लोगों को लाभ टीका के नए खेफ आने के बाद मिलेगा. मुख्यमंत्री ने सीजी टीका एप के लिए चिप्स के अधिकारियों को बधाई दी.
#Important
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2021
आज छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पोर्टल CGTEEKA का शुभारंभ किया है।
इसके जरिये 18 - 44 साल के नागरिक वैक्सीन हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
इससे टीकाकरण केंद्र पर लगने वाली भीड़ से निजात मिलेगी।https://t.co/n5sSBB8e5Xhttps://t.co/oH1y5txh34
क्या कहा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस एप के जरिए प्रदेश में जितनी वैक्सीन उपलब्ध है। उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा साथ ही अब छत्तीसगढ़ में 18+ उम्र के लोगों के बीच टीकाकरण सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी की स्थिति पैदा नहीं होगी।
बता दें कि बीते सप्ताह से रोजाना टीकाकरण के लिए सेंटर में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। लेकिन लोग 5 बजे से ही लाइन में खड़े हो जा रहे हैं। वहीं लाइन इतनी लंबी होती है। कि सड़क तक पहुंच जाती है। वहीं टार्गेट के चलते लोगों को वैक्सीन भी नहीं लग पाती हैं। लाइन में लगने के बाद भी टीकाकरण नहीं होने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा था।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.